क्राइम थ्रिलर के हैं शौकीन, देखें ये सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav14, Jan 2024 05:00 PMjagran.com

क्राइम फिल्में

बहुत सारे लोग क्राइम आधारित फिल्में देखना पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं।

भारत की घटनाएं

भारत में बहुत सी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनपर वेबसीरीज बनी हैं। अगर क्राइम आधारित फिल्में और सीरीज देखने के फैन हैं तो इन सीरीज को देख सकते हैं।

खूंखार सीरीयल किलर पर हैं आधारित

ये सीरीज खूंखार सीरियल किलर पर आधारित हैं। इन अपराधियों को इनके अपराधों की सजा दिखाई गई है।

मर्डर इन अ कोर्टरूम

यह एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है, इसमें 40 से अधिक महिलाओं का रेप करने वाले अक्कू यादव की कहानी दिखाई गई है। यह रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म है।

द डायरी ऑफ अ सीरीयल किलर

2000 में यह सीरियल किलर सामने आया था। इलाहाबाद के पत्रकार धीरेंद्र सिंह की हत्या के बाद इस दुर्दांत अपराधी की डायरी मिली थी, जिसमें 15 और लोगों के कत्ल के सबूत थे।

द बुचर ऑफ दिल्ली

यह नेटफ्लिक्स की एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है। यह डॉक्युमेंट्री सीरियल किलर चंद्रकांत झा के बारे में है, जो अपराध के बाद पुलिस को चुनौती देता था।

आखिरी सच

यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इस सीरीज में दिल्ली के बुराड़ी केस पर आधारित है। इसमें साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी ने भूमिका निभाई है।

ट्रायल बॉय फायर

यह सीरीज 1997 में उपहार सिनेमा में हुई घटना पर आधारित है। इस दुर्घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी। उपहार सिनेमाघर के मालिकों की लापरवाही की वजह से यह घटना घटित हुई थी।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

Janhvi Kapoor ने ब्लैक ऑउटफिट संग ग्लॉसी मेकअप में फ्लॉन्ट किया 'परफेक्ट लुक'