दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश ने लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोगों को अपने घरों से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीबादा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के शहरों की तकरीबन सभी सड़कों पर जलभराव भारी जलभराव देखने को मिला।
जलभराव के कारण दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। आलम यह है कि कई जगहों पर सड़कें तक नालों में तब्दील हो गई हैं।
सड़को पर पानी भरने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। जिसके कारण सड़को पर लम्बा जाम देखने को मिला।
पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में भारी जलभराव है, जिसके कारण जाम की समस्या आ रही है।
बारिश के चलते गाजियाबाद शहर में हापुड़ रोड पर हालत खराब है। यहां पर पानी भरने से वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। जीटी रोड पर घंटाघर के सामने से शुरू होकर अफ्सरा बार्डर तक वाहनों की रफ्तार धीमी है।