ब्रश करते समय, शेविंग, फेस वॉश के दौरान, सिंक में बर्तन धोते वक्त कई बार हम नल खुला रखते हैं, जिससे काफी पानी बर्बाद होता है, तो जब जरूरत हो तभी नल खोलें।
बालों से शैंपू निकालने के लिए काफी ज्यादा पानी की जरूरत होती है, तो रोजाना शैंपू करने के बजाय हफ्ते में दो बार ही शैंपू करें।
नहाने के लिए शॉवर की जगह बाल्टी का इस्तेमाल करें। शॉवर से ज्यादा पानी बर्बाद होता है।
हर बार टॉयलेट इस्तेमाल के बाद फ्लश टैंक यूज करने की जगह बॉल्टी से पानी डालना ज्यादा अच्छा ऑप्शन है।
दो-चार कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का यूज न करें इससे ज्यादा पानी बर्बाद होता है। रोजाना थोड़े-थोड़े कपड़े धोने की जगह एक साथ धोना पानी की बचत का अच्छा तरीका है।
घरों के ही नहीं बल्कि पब्लिक पार्क, गली, मोहल्ले, अस्पतालों, स्कूल और भी ऐसी किसी जगह में नल की टोंटियां खराब हों या पाइप लीक हो रहा हो, तो उसके बारे में संबंधित ऑफिस में सूचना दें।
बाग़ बगीचों एवं घर के आस पास पौधों में पाइप से पानी देने के बजाय वाटर कैन द्वारा पानी देने से काफी पानी की बचत हो सकती है।
गाड़ी धोने के लिए पाइप का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बहुत पानी बर्बाद होता है, इसे बचाने के लिए बाल्टी व मग का इस्तेमाल करें।
अपने पालतू जानवरों को बगीचे में नहलाएं। इससे आपका बगीचे को पानी भी मिल जाएगा और आपका पेट भी नहा लेगा।