इन चीज़ों पर ध्यान देकर रोक सकते हैं पानी की बर्बादी


By Priyanka Singh22, Mar 2023 02:04 PMjagran.com

ब्रश करते समय नल रखें बंद

ब्रश करते समय, शेविंग, फेस वॉश के दौरान, सिंक में बर्तन धोते वक्त कई बार हम नल खुला रखते हैं, जिससे काफी पानी बर्बाद होता है, तो जब जरूरत हो तभी नल खोलें।

रोजाना शैंपू न करें

बालों से शैंपू निकालने के लिए काफी ज्यादा पानी की जरूरत होती है, तो रोजाना शैंपू करने के बजाय हफ्ते में दो बार ही शैंपू करें।

शॉवर न करें यूज़

नहाने के लिए शॉवर की जगह बाल्टी का इस्तेमाल करें। शॉवर से ज्यादा पानी बर्बाद होता है।

फ्लश का सही इस्तेमाल

हर बार टॉयलेट इस्तेमाल के बाद फ्लश टैंक यूज करने की जगह बॉल्टी से पानी डालना ज्यादा अच्छा ऑप्शन है।

कपड़े धोने का तरीका

दो-चार कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का यूज न करें इससे ज्यादा पानी बर्बाद होता है। रोजाना थोड़े-थोड़े कपड़े धोने की जगह एक साथ धोना पानी की बचत का अच्छा तरीका है।

खराब नलों को सही करवाएं

घरों के ही नहीं बल्कि पब्लिक पार्क, गली, मोहल्ले, अस्पतालों, स्कूल और भी ऐसी किसी जगह में नल की टोंटियां खराब हों या पाइप लीक हो रहा हो, तो उसके बारे में संबंधित ऑफिस में सूचना दें।

बाग-बगीचों में ऐसे दें पानी

बाग़ बगीचों एवं घर के आस पास पौधों में पाइप से पानी देने के बजाय वाटर कैन द्वारा पानी देने से काफी पानी की बचत हो सकती है।

ऐसे धोएं कार

गाड़ी धोने के लिए पाइप का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बहुत पानी बर्बाद होता है, इसे बचाने के लिए बाल्टी व मग का इस्तेमाल करें।

गार्डन में नहलाएं पेट्स

अपने पालतू जानवरों को बगीचे में नहलाएं। इससे आपका बगीचे को पानी भी मिल जाएगा और आपका पेट भी नहा लेगा।

रमज़ान में रोज़ा रखने के क्या फायदे होते हैं?