इन तरीकों से कैरी करें काफ्तान ड्रेस, मिलेगा स्टाइलिश और स्लिम लुक


By Priyanka Singh31, Jan 2023 10:54 AMjagran.com

चुनें सही फैब्रिक

अगर आप पिकनिक या डे आउटिंग पर जा रही हैं, तो कॉटन, शिफॉन के कॉफ्तान बेस्ट रहेंगे। जो पसीने को आसानी से सोख लेते हैं और अगर आप ईवनिंग पार्टी में जा रही हैं, तो इसके लिए जॉर्जेट, रेयॉन, सैटिन हैं बेस्ट।

लेंथ पर दें ध्यान

अगर आप ऑफिस में काफ्तान पहन रही हैं तो मीडियम लेंथ का प्रिंटेड काफ्तान अच्छा ऑप्शन है जिसे लैंगिग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। कैजुअल आउटिंग के लिए शार्ट लेंथ के काफ्तान को जींस या शार्ट के साथ पहनें।

सही जूलरी के साथ करें कैरी

अगर काफ्तान ऑलरेडी वर्क वाला है तो इसके साथ सिंपल टॉप्स और एक रिंग पहनना काफी रहेगा। प्रिंटेड काफ्तान के साथ पतला सा नेकलेस और एक ब्रेसलेट काफी है लुक को ग्लैमररस बनाने के लिए।

फुटवेयर का चुनाव

प्रिटेंड काफ्तान के साथ न्यूड कलर के हील्स पहनें। वैसे वेजेज़ भी इसके साथ अच्छे लगेंगे और अगर आप इसे ऑफिस पार्टी या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग में पहनने वाली हैं तो हाई हील्स के साथ पेयर करें।

बैग करें कैरी

काफ्तान लूज़ फिटिंग के होते हैं, तो इसके साथ क्लच या स्लिंग बैग कैरी करें जो काफ्तान के साथ परफेक्टली मैच हो जाते हैं।

प्रिंट का चुनाव

ऑफिस में पहनने के लिए बहुत भड़कीले प्रिंट न चुनें और बीच वेयर में न्यूड कलर पहनना अवॉयड करें। इसका लुक तभी निखर कर आएगा जब आप ओकेज़न के हिसाब से इसे कैरी करेंगी।

बालों में गुड़हल का तेल लगाने के 4 फायदे