पिंपल्स हटाने के लिए जबरदस्ती उसे नोचने या फोड़ने की गलती न करें क्योंकि इससे वो और गंभीर हो सकते हैं और कई बार तो ये दाग भी छोड़ जाते हैं।
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को रोकने में मदद करते हैं, साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं जो पिंपल्स के कारण होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होते हैं।
गुलाब जल और एलोवेरा जेल को एक साथ मिक्स कर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
इन तीनों चीज़ों को एक साथ मिला लें। चेहरा धोकर साफ करने के बाद उस पर ये पैक लगाएं और 5-10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
एप्पल साइडर विनेगर में थोड़ा पानी मिलाएं। उसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। रूई की मदद से पिंपल्स वाले एरिया पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।
एलोवेरा जेल निकालकर इसमें विटामिन ई का जेल मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
किसी भी नुस्खे का उपयोग करने से पहले एक बार उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें। एलोवेरा के उपयोग से त्वचा में किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस हो, तो तुरंत पानी से चेहरा धो लें और इसका उपयोग बंद कर दें।