सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाना चाहिए या नहीं?
शिव जी के प्रसन्न होने से जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगती हैं। इसके अलावा, कार्य में आ रही बाधा भी दूर होने लगती है।
भगवान शिव की पूजा करते समय शिवलिंग पर काला तिल अर्पित कर सकते हैं। इससे भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है और कार्य संपन्न होते हैं।
शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से कुंडली में शनि दोष से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही, जीवन में आने वाली नकारात्मकता दूर होने लगती है।
जीवन में परेशानियों का सामना करने वाले लोगों को शिवलिंग पर सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसके अलावा, परिवार के सदस्य भी तरक्की करते हैं।
अगर आपको कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलने लगती है।
आर्थिक तंगी का सामना करने वाले लोगों को शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही, धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना बेहद फायदेमंद होता है। इसे अर्पित करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और रुके हुए कार्य होने लगते हैं।
शिव जी की पूजा करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ