वेस्टइंडीज को एक समय में वर्ल्ड कप की चैंपियन माना जाता था। 48 बार में पहली बार ऐसा हुआ कि यह टीम इस बार के वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगी।
वेस्टइंडीज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से असफल रहा। टीम 40 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी।
वनडे वर्ल्ड कप के उद्घाटन सीजन में 1975 में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी।
इसके बाद दूसरे सीजन में एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम 1979 में चैंपियन बनी थी।
हालांकि पहली बार टीम ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर और दूसरी बार फिर इसी मैदान में इंग्लैंड को 92 रन से हराया।
लेकिन तीसरी बार टीम का मुकाबला फाइनल में भारत से था, जिसमें उसे हार का मुंह देखना पड़ा।
कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज की टीम को 43 रन से हराया था।
हालांकि वेस्टइंडीज 2 बार 2012 और 2016 में लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी है।