ये टीम 48 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में नहीं आएगी नजर


By Farhan Khan02, Jul 2023 04:23 PMjagran.com

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज को एक समय में वर्ल्ड कप की चैंपियन माना जाता था। 48 बार में पहली बार ऐसा हुआ कि यह टीम इस बार के वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगी।

क्वालीफायर से बाहर

वेस्टइंडीज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

टॉप ऑर्डर असफल

वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से असफल रहा। टीम 40 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी।

1975

वनडे वर्ल्ड कप के उद्घाटन सीजन में 1975 में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी।

1979

इसके बाद दूसरे सीजन में एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम 1979 में चैंपियन बनी थी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड

हालांकि पहली बार टीम ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर और दूसरी बार फिर इसी मैदान में इंग्लैंड को 92 रन से हराया।

भारतीय टीम

लेकिन तीसरी बार टीम का मुकाबला फाइनल में भारत से था, जिसमें उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

कपिल देव

कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज की टीम को 43 रन से हराया था।

वर्ल्ड कप विजेता

हालांकि वेस्टइंडीज 2 बार 2012 और 2016 में लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी है।

धोनी या कोहली किसके हैं सबसे ज्यादा रन