Western Toilet Side Effects: सेहत के लिए हानिकारक वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल


By Harshita Saxena09, Dec 2022 07:03 PMjagran.com

तेजी से बढ़ रहा वेस्टर्न टॉयलेट का चलन

इन दिनों लगभग हर घर में वेस्टर्न टॉयलेट ने इंडियन टॉयलेट की जगह ले ली है। लोग सुविधा के लिए लगातार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

वेस्टर्न टॉयलेट से होते कई नुकसान

वेस्टर्न टॉयलेट बैठने में भले ही काफी आरामदायक हो, लेकिन लगातार इसके इस्तेमाल से आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं।

कब्ज का कारण बनता है वेस्टर्न टॉयलेट

वेस्टर्न टॉयलेट में सही बॉडी पोजीशन न बन पाने के कारण पेट ठीक से साफ नहीं हो पाता और कब्ज की समस्या होने लगती है।

यूरिन इंफेक्शन का बढ़ जाता है खतरा

वेस्टर्न टॉयलेट का लगातार इस्तेमाल करने से यूटीआई इंफेक्शन का जोखिम काफी बढ़ जाता है।

पाइल्स की हो सकती है समस्या

वेस्टर्न टॉयलेट की वजह से कब्ज की समस्या लंबी बीमारी में बदल सकती है, जो बाद में पाइल्स का रूप ले लेती है।

अपेंडिक्स का खतरा

वेस्टर्न टॉयलेट में मल त्यागने के लिए पेट पर काफी ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, जिसकी वजह से अपेंडिक्स का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।

पानी की बर्बादी

वेस्‍टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद सफाई के लिए काफी ज्यादा पानी इस्तेमाल होता है, जिससे पानी की काफी बर्बादी होती है।

बेड पर बैठे-बैठे करें ये एक्सरसाइज, वजन होगा कम