एलोवेरा स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसके साथ ही स्किन और बालों के लिए भी एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है।
लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं, इन समस्याओं की बात करेंगे।
बढ़ते प्रदूषण और धूल, मिट्टी की वजह से बाल गिरने लगते हैं और पोषक तत्वों की कमी होने लगती है, ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए एलोवेरा लगाने की सलाह दी जाती है।
बालों पर एलोवेरा के अधिक इस्तेमाल से खुजली की समस्या हो सकती है, इसके अलावा जलन की समस्या भी होने लगती है।
एलोवेरा के अधिक इस्तेमाल से स्कैल्प पर पपड़ी जमने लगती है, अधिक मात्रा में पपड़ी जमने से स्कैल्प डैमेज होने लगती है।
स्कैल्प पर रोज एलोवेरा लगाने से फोड़े-फुंसी की समस्या होने लगती है, जो सिर को बहुत तकलीफ देते हैं, ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हफ्ते में केवल 1-2 बार करना चाहिए।
एलोवेरा के अधिक इस्तेमाल से सर्दी-जुकाम की समस्या होने लगती है। इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए ऐसी समस्या हो सकती है।
ज्यादा मात्रा में एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने से बाल ऑयली होने लगते हैं, ऐसे में जिन लोगों के बाल पहले से ऑयली होते हैं, उन्हें इस समस्या से बचना चाहिए।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com