सनातन धर्म में सोना, चांदी, तांबा और पीतल धातुओं को बहुत ही पवित्र माना गया है, इसलिए पूजा-पाठ आदि में भी धातुओं से बने बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है।
हिंदू धर्म में पीतल के बर्तन को बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से भी इसके कई लाभ हैं।
मान्यता है कि पीतल के बर्तन के कुछ टोटके करने से व्यक्ति की सोई हुई किस्मत जाग सकती है।
रोजाना सोने से पहले पीतल के लोटे में पानी भरकर सिरहाने रखकर रखें। फिर सुबह उठकर इस जल को किसी पेड़- पौधे में डाल दें।
गुरुवार के दिन पीतल के लोटे या कलश में चने की दाल भरकर भगवान विष्णु के मंदिर में दान करना चाहिए। इससे भगवान श्री हरि प्रसन्न होते हैं।
धन की देवी माता लक्ष्मी के समक्ष पीतल के दीये में शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे व्यक्ति को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।
रोज सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर और उसमें जल में रोली-अक्षत मिलाकर सूर्य देव को जल अर्पित करें।
ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और साथ ही करियर संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com