रायबरेली में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये डेस्टिनेशन


By Farhan Khan03, May 2024 04:55 PMjagran.com

रायबरेली

रायबरेली हमेशा राजनीतिक कारणों से चर्चा में रहा है, क्योंकि ये इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रहा है।

घूमे ये डेस्टिनेशन

हालांकि अगर आप चाहें तो इस जिले को ट्रैवलिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आइए रायबरेली के टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में जानते हैं।

बेहटा का पुल

बेहटा का पुल रायबरेली के बाहरी इलाके में मौजूद है जो इस जिले का अहम टूरिस्ट अट्रैक्शन है।

एक-दूसरे को क्रॉस करती नदी

यहां पर शारदा नहर और सई नदी एक दूसरे को क्रॉस करती हैं और एक जलसेतु का निर्माण करती है।

डलमऊ

गंगा नदी के किनारे बसा डलमऊ प्राचीन काल से प्रसिद्ध है। यहां आप डल का किला, बड़ा मठ, महेश गिरी मठ, निराला मेमोरियल इंस्टीट्यूट घूम सकते हैं।

इब्राहिम शारिक महल

डलमऊ में नवाब शुजाउद्दौला का इब्राहिम शारिक महल भी है। टूरिस्ट आल्हा ऊदल की बैठक देखने के साथ-साथ डलमऊ पंप नहर पर चहलकदमी का लुत्फ उठा सकते हैं।

इंदिरा गार्डन

इंदिरा गांधी मेमोरियल बॉटेनिकल गार्डन का निर्माण 1986 में कराया गया था। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर आप इस बगीचे को खोज सकते हैं।

समसपुर बर्ड सैंक्चुअरी

समसपुर बर्ड सैंक्चुअरी रोहनिया विकासखंड में स्थित है,  लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर लगभग 122 किलोमीटर दूर 799.371 हेक्टेयर के कुल क्षेत्र पर 1987 में स्थापित किया गया था।

अगर आप रायबरेली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये डेस्टिनेशन घूम सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

बाल होंगे कमर तक लंबे, एलोवेरा में मिलाएं ये 3 चीजें