शादी में बाधा आने पर अपनाएं ये उपाय


By Ashish Mishra03, Jul 2023 12:50 PMjagran.com

सोते समय रखे ध्यान

विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए, इससे विवाह में रुकावटें आती हैं।

मेहमान को बैठाएं

रिश्ता लेकर आने वाले लोगों को ऐसे बैठाएं कि उनका मुंह घर के अंदर की तरफ रहे। घर के बाहर की तरफ न रहे।

कपड़ों के नियम

विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को काले कपड़ों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि काला कपड़ा पहनने से निराशा हो सकती है।

कमरे से जुड़े नियम

जिस कमरे में हवा और रोशनी का प्रवेश न हो, वहां सोने से बचें। ऐसे कमरों में सोएं, जहां दरवाजे और खिड़कियां हो।

सोने के नियम

गहरे रंग वाले कमरों और बीम लटकी हुई जगह पर नहीं सोने चाहिए। ऐसी जगह पर सोने से विवाह में देरी हो सकती है।

शनि का प्रकोप

विवाह भाव में शनि होने से शादी में बाधा आती है, इसके लिए शनिवार को जल में काला तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्घ्य दें।

मंत्र का जप

मनपसंद विवाह के लिए श्रीकृष्ण के मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र ''क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा'' है।

खरगोश पालना

विवाह में देरी होने पर कन्या को सफेद खरगोश पालना चाहिए और उसे अपने हाथों से कुछ खिलाना चाहिए।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ

Aaj ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार