विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए, इससे विवाह में रुकावटें आती हैं।
रिश्ता लेकर आने वाले लोगों को ऐसे बैठाएं कि उनका मुंह घर के अंदर की तरफ रहे। घर के बाहर की तरफ न रहे।
विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को काले कपड़ों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि काला कपड़ा पहनने से निराशा हो सकती है।
जिस कमरे में हवा और रोशनी का प्रवेश न हो, वहां सोने से बचें। ऐसे कमरों में सोएं, जहां दरवाजे और खिड़कियां हो।
गहरे रंग वाले कमरों और बीम लटकी हुई जगह पर नहीं सोने चाहिए। ऐसी जगह पर सोने से विवाह में देरी हो सकती है।
विवाह भाव में शनि होने से शादी में बाधा आती है, इसके लिए शनिवार को जल में काला तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्घ्य दें।
मनपसंद विवाह के लिए श्रीकृष्ण के मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र ''क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा'' है।
विवाह में देरी होने पर कन्या को सफेद खरगोश पालना चाहिए और उसे अपने हाथों से कुछ खिलाना चाहिए।
आध्यात्म से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ