क्या दूध के साथ दवाई ले सकते हैं? जानें


By Amrendra Kumar Yadav12, Sep 2023 01:33 PMjagran.com

दवाई

बीमार होने पर लोगों को बेमन ही सही लेकिन दवाई का सहारा लेना पड़ता है। कुछ लोग दवाई का सेवन दूध के साथ करते हैं।

दवा का असर होता है कम

हालांकि डॉक्टर्स का मानना ह कि दूध के साथ दवाई का सेवन करने से इसका प्रभाव कम होता है और दवा का असर सही से नहीं होता है।

कैल्शियम

दूध में कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है। कैल्शियम दवा में मौजूद ड्रग को खून में मिलने से रोकता है। इससे दवा का असर कम होता है।

डॉक्टर्स की सलाह

इसी वजह से डॉक्टर दवा को दूध के साथ खाने की सलाह नहीं देते हैं क्योंकि इससे दवा का प्रभाव कम होता है।

एंटीबायोटिक दवाएं

दूध के साथ किसी भी तरह की दवा नहीं लेनी चाहिए, लेकिन एंटीबायोटिक दवाओं को तो दूध के साथ बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए। इससे अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

पेट संबंधी समस्याएं

एंटीबायोटिक दवाओं का दूध के साथ सेवन करने से असर कम होता है, इसके साथ ही पेट संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।

जूस के साथ न लें दवा

कुछ लोग जूस के साथ दवाई का सेवन करते हैं, ऐसा करने से बचना चाहिए। जूस जब हमारे शरीर में पहुंचता है तो एंजाइम पर रोक लगाता है, जो दवा को शरीर में घुलने से रोकता है।

पानी के साथ लें दवाई

इसलिए दवाई का सेवन पानी से ही करना चाहिए, इससे दवा का असर जल्दी होगा और जल्द ही राहत मिलेगी।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें, मिलेगा भरपूर विटामिन बी12