ये चीजें घर में बढ़ाती हैं नकारात्मकता ऊर्जा


By Farhan Khan26, Mar 2023 01:00 PMjagran.com

लोक मान्यताएं

लोक मान्यताओं के अनुसार जैसे सकारात्मक ऊर्जा होती है वैसे ही नकारात्मक ऊर्जा का भी वजूद है।

संकेत

जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है तो कुछ संकेत मिलने लगते हैं।

दीपक

मान्यता है कि पूजा करते समय अगर दीपक बार-बार बिना हवा के बुझ जाता है तो यह आपके लिए शुभ संकेत नहीं है।

पालतू पशु

शास्त्रों के अनुसार, घर में मछली, बिल्ली आदि पालतू पशुओं के अचानक मर जाने से घर में नकारात्मक शक्ति प्रवेश करने लगती हैं।

हवा का झोंका

बंद घर में अचानक तेज हवा के झोंके का अहसास या वातावरण का तापमान अचानक कम हो जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जा के संकेत हैं।

बच्चे का रोना

शाम होते ही बच्चे का अकारण ही किसी बात को लेकर रोने बैठ जाना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है।

सुगंधित खुशबू

घर में सिर का भारी महसूस होना या फिर अचानक सुगंधित खुशबू आए तो इससेआपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ रहा है।

चमगादड़

शाम के समय में अचानक से आपके घर में अगर चमगादड़ आ जाए तो यह शुभ संकेत नहीं है।

बने रहे

अध्यात्म से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए बने रहे jagran.com के साथ

सपने में ये सांप दिखना माना जाता है अशुभ