T20 World Cup में कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से कही ये बात


By Amrendra Kumar Yadav06, Dec 2023 01:57 PMjagran.com

विश्व कप 2023

भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि टीम भले ही फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई लेकिन उससे पहले भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही।

समीक्षा बैठक

विश्व कप की हार के बाद उसकी समीक्षा के लिए बीसीसीआई ने एक बैठक की, जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, बीसीसीआई सचिव जय शाह और वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला शामिल हुए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रोहित

वहीं इस मीटिंग में विदेश में छुट्टियां मना रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

टी-20 विश्व कप को लेकर हुई बात

मीटिंग में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की भी बात हुई, जो कि अमेरिका और वेस्ट इंंडीज में होना है।

रोहित ने किया बीसीसीआई से किया सवाल

मीटिंग में जुड़े रोहित ने बीसीसीआई अधिकारी से सीधा सवाल किया कि क्या टी20 विश्व कप की कप्तानी उन्हें देना चाहते हैं और अगर ऐसा है तो अभी बता दिया जाए।

बढ़िया से हो सके प्लानिंग

रोहित ने आगे कहा कि अगर मुझे सेलेक्ट करना चाहते हो तो अभी बता दीजिए, जिससे कि सही तरीके से प्लानिंग हो सके।

रोहित की कप्तानी से सभी सहमत

मीटिंग में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सभी सहमत दिखे और सभी ने रोहित को ही कप्तान बनाने पर विचार किया। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित का समर्थन किया।

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा

दरअसल साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी बीसीसीआई रोहित को ही व्हाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान बनाना चाहती थी लेकिन रोहित ने छुट्टियों की मांग की थी, जिस वजह से सूर्यकुमार और के एल राहुल को टी 20 और वनडे का कप्तान बनाया गया है।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

IPL Auction 2023: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर 10 टीम खेलेंगी अपनी दांव