इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवे मैच में संन्यास की घोषणा से सबको चकित कर दिया।
संन्यास की घोषणा के बाद वह एक प्रेस कांन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवराज सिंह द्वारा टी20 विश्व कप 2007 में जड़े गए 6 छक्कों के सवाल पर बयान दिया।
इस विषय में उनसे सवाल पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि काश ऐसा न हुआ होता।
उन्होंने कहा कि वह समय वाकई मेरे लिए बहुत कठिन था। उस वक्त मानसिक तनाव का शिकार भी हुआ।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे मुझे काफी मजबूती भी मिली ब्रॉड ने बताया कि खुद को इसके लिए तैयार किया कि ये दोबारा न हो।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट करियर के दौरान अधिकतर आप बुरे दिनों से गुजरते हैं। अच्छे दिनों की तुलना में बुरे दिन अधिक होंगे।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 साल लंबा करियर इंग्लैंड के लिए बिताया। इस दौरान उन्होंने अपने नाम कई शानदार रिकॉर्ड कायम किए।
टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले वह दूसरे तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले एंडरसन यह कारनामा कर चुके हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com