सोते समय मुंह से लार गिरने के क्या कारण हैं?


By Farhan Khan13, Jun 2024 01:14 PMjagran.com

मुंह से लार निकलना

रात को सोते समय मुंह से लार निकलना एक नॉर्मल बात है, लेकिन लंबे समय तक लार निकल रही है, तो यह गंभीर समस्या हो सकती है।

मुंह से लार निकलने से होने वाली बीमारियां

आज हम आपको बताएंगे कि सोते समय लगातार मुंह से लार निकलना किन बीमारियों की ओर इशारा करता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर लंबे समय तक मुंह से लार टपकती है, तो यह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की ओर संकेत करता है।

मल्टीपल स्केलेरोसिस के संकेत

जब शरीर मांसपेशियां कंट्रोल नहीं हो पाती हैं, तब रात को मुंह से लार टपकती है और यह स्ट्रोक, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस का संकेत देता है।

बॉडी में इंफेक्शन

कई बार बॉडी में इंफेक्शन होने के कारण भी मुंह से लार निकलने लगती है। थ्रोट, साइनस इंफेक्शन या टॉन्सिल्स जैसी स्थिति में मुंह से सबसे ज्यादा लार टपकती है।

स्लीप एपनिया के शिकार

स्लीप एपनिया होने पर मुंह से लार टपकने लगती है। यह नींद से जुड़ी समस्या है। अगर आपके भी मुंह से रात को सोते समय ज्यादा लार टपकती है, तो हो सकता है कि आप स्लीप एपनिया के शिकार हो।

गैस्ट्रिक प्रॉब्लम

जिन लोगों के मुंह से ज्यादा लार टपकती है उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है। यह स्थिति तब होती है, जब रात में खाना सही से पच नहीं पाता।

अगर आपके मुंह से भी रात को सोते समय लगातार लार निकलती है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

रोज की ये आदतें बढ़ा देती हैं ब्रेन पॉवर