तुलसी के पत्ते को पानी में उबालकर पीने से क्या होता है?


By Ashish Mishra04, May 2024 01:12 PMjagran.com

तुलसी का पत्ता

इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। तुलसी के पत्ते को पानी में उबालकर पीने से सेहत में कई बदलाव दिखने लगते हैं।

तुलसी में पाए जाने वाले पोषक तत्व

तुलसी के पत्ते में विटामिन ए, सी और के और कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, आयरन और पोटेशियम समेत एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

तुलसी का पानी पीने के फायदे

तुलसी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है। रोजाना इसके पत्ते का पानी पीने से शरीर हेल्दी रहता है और कई समस्याएं दूर होने लगती हैं।

गले में खराश से छुटकारा

अगर आप सर्दी-जुकाम या गले में खराश की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो तुलसी के पत्ते को पानी में उबालकर पिएं। इससे गले की खराश दूर होने लगती है।

पाचन को बेहतर करना

तुलसी का पानी पीने से पाचन से जुड़ी समस्या दूर होने लगती है। इसके साथ ही कब्ज और लूज मोशन से भी छुटकारा मिलता है।

वायरल इंफेक्शन से बचाव

सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते का पानी पीने से बुखार भी दूर होने लगता है। इसे पीने से वायरल इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है।

डायबिटीज में फायदेमंद

अगर आप डायबिटीज की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो तुलसी के पत्ते का पानी फायदेमंद हो सकता है। इसे पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल होने लगता है।

नारियल के साथ पिएं

नारियल के पानी में तुलसी के पत्ते का रस मिलाकर पीना पेट के लिए अच्छा होता है। इससे पेट में हो रहा दर्द कम होने लगता है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने के लिए पोषक युक्त चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

बाल बढ़ाने के आसान घरेलू उपाय