गर्मियों के दिनों में स्किन का बहुत ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि इस मौसम में सूरज से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणें स्किन पर बुरा असर डालती हैं।
इसलिए स्किन को इन हानिकारक किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है। सूरज की इन हानिकारक किरणों की वजह से स्किन पिग्मेंटेशन, स्किन कैंसर होता है।
वहीं स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करने से कई तरह की स्किन प्राब्लम्स होती हैं। इसका इस्तेमाल न करने से होने वाली परेशानियां बताएंगे।
ज्यादा उम्र में चेहरे पर झुर्रियां आना आम बात है, बाहर निकलने पर सनसक्रीन का इस्तेमाल न करने से चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। इसका इस्तेमाल करने से हानिकारक किरणों से बचाव होता है।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करने से स्किन सेल्स डैमेज होने लगती हैं, जिससे स्किन प्राब्लम्स और स्किन डिसआर्डर की संभावना बढ़ जाती है।
बाहर निकलने पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करने से सनबर्न की समस्या हो सकती है, इस समस्या में तेज जलन और तेज दर्द होता है।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करने से हाइपरपिग्मेंटेशन होता है, इसकी वजह से स्किन का कुछ भाग बाकी स्किन से डार्क हो जाता है।
सूरज की तेज किरणों का सामना होने पर स्किन कैंसर का खतरा बढ़ता है, इसलिए बाहर निकलते समय स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करने से कई तरह की स्किन प्राब्लम्स हो सकती हैं, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM