क्या है "Bumble App" जिसके जरिए मिले थे श्रद्धा और आफताब


By Mahak Singh17, Nov 2022 05:45 PMjagran.com

आफताब और श्रद्धा

दिल्ली मर्डर केस काफी सुर्खियों में है, आफताब और श्रद्धा वालकर की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप Bumble पर हुई थी।

शुरुआत

व्हिटनी वोल्फ हर्ड (Whitney Wolfe Herd) ने 2014 में बंबल डेटिंग ऐप की शुरुआत की थी।

डाउनलोड

Google Play Store पर Bumble डेटिंग ऐप को 1करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Bumble में तीन मोड

Bumble में तीन मोड हैं, पहला मोड डेटिंग, दूसरा फ्रेंडशिप और तीसरा बिजनेस नेटवर्किंग है।

मैसेज

इस ऐप में मैच के बाद सिर्फ महिलाएं ही पहले मैसेज भेज सकती हैं, इस फीचर से महिलाएं पुरुषों के परेशान करने वाले मैसेज से बच सकती हैं।

फेमिनिस्ट डेटिंग ऐप

Bumble ऐप को फेमिनिस्ट डेटिंग ऐप के नाम से भी जाना जाता है।

सर्च आपरेशन जारी, नहीं मिला श्रद्धा का सिर व वारदात में प्रयुक्त किए गए हथियार