जानिए क्या खास है प्रधानमंत्री की इस चोला-डोरा ड्रेस में


By Abhishek Pandey21, Oct 2022 03:48 PMjagran.com

दो दिवसीय दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं।

केदारनाथ धाम

यहां उन्होंने केदारनाथ धाम में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री की ड्रेस

इस दौरान प्रधानमंत्री के कपड़ो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

चोला-डोरा ड्रेस

पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक ड्रेस चोला-डोरा में नजर आए। उन्होंने पारंपरिक पहाड़ी टोपी भी लगा रखी थी।

क्या खास है इस ड्रेस में?

केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना के दौरान पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहनी, वह हिमाचल प्रदेश की गद्दी जनजाति की पारंपरिक ड्रेस है।

चोलू ड्रेस

सर्दियों के दिनों में इस जनजाति के लोग इसी वेशभूषा में नजर आते हैं। इसे चोला-डोरा या चोलू भी कहा जाता है।

ओवरकोट

यह ड्रेस पूरी तरह से ऊन से बनी होती है, चोला एक तरीके से ओवरकोट के तौर पर पहना जाता है।

गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हिमांचल प्रदेश में चंबा दौरे पर थे, तब एक महिला ने प्रधानमंत्री को यह चोला गिफ्ट दिया था।

बाबा केदारनाथ के धाम में PM Modi