क्या है Digital Data Protection Bill?


By Abhishek Pandey19, Nov 2022 01:37 PMjagran.com

डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल का मसौदा जारी किया।

बिल का उद्देश्य

यह बिल किसी भी व्यक्ति के पर्सनल डेटा की रक्षा करने के अधिकार और वैध उद्देश्यों के लिए पर्सनल डेटा को प्रोसेस करने की आवश्यकता, दोनो को मान्यता देता है।

डेटा प्रोटेक्शन

इस बिल के अनुसार डेटा एकत्र करने वाली कंपनी को पर्सनल डेटा को बनाए रखना बंद कर देना होगा।

पर्सनल डेटा का उपयोग

इसके अतिरिक्त उन साधनों को हटा देना चाहिए, जिसके द्वारा पर्सनल डेटा को किसी विशेष डेटा से जोड़ा जा सकता है।

कंपनी को हटाना होगा रिकॉर्ड

इस बिल के अनुसार यदि कोई उपयोगकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपना अकाउंट डिलीट करता है, तो कंपनी को उसका डेटा अपने रिकॉर्ड से भी हटाना होगा।

जुर्माने की राशि

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए इस ड्राफ्ट के अनुसार अब जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये तक कर दी गई है।

10 से 15 हजार की कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन