क्या है RBI Digital Currency? 1 दिसंबर से होगी लांच


By Abhishek Pandey30, Nov 2022 01:09 PMjagran.com

Pilot Project

1 दिसंबर से रिटेल डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। RBI के पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में इसे चार शहरों और चार बैंकों में शुरू किया जा रहा है।

1 दिसंबर से होगा लॉन्च

1 दिसंबर से भारत का रिटेल डिजिटल रुपया लॉन्च होने जा रहा है, RBI ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च करने की घोषणा की है।

खुदरा डिजिटल रुपए

खुदरा डिजिटल रुपए से ग्राहक आपस में लेन-देन के साथ किसी भी दुकान से खरीदारी कर सकेंगे।

4 शहरों में होगी लॉन्च

RBI इसे शुरूआत में चार शहरों और चार बैंकों में लॉन्च करेगी। बाद में इसे नौ और शहरों में लाया जाएगा।

Retail Digital Rupee

अब तक हम कागज के बने हुए नोट का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब डिजिटल रुपये के आने से यह काम ऑनलाइन कर सकेंगे।

डिजिटल नोट

इसके लिए रुपये की तरह दिखने वाला डिजिटल नोट जारी किया जाएगा, जो आरबीआई द्वारा चुने गए बैंकों से मिलने वाला है।

नहीं मिलेगा ब्याज

इसे रखने के लिए ग्राहकों को डिजिटल वॉलेट भी मुहैया कराया जाएगा, हालांकि इसे जमा करने पर कोई ब्याज नहीं मिलने वाला है।

क्या आप क्यूट हैं, तो क्या देंगे CUTE चार्ज ?