हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और व्रत का पालन किया जाता है।
एकादशी का व्रत हर महीने में 2 बार होता है, माघ महीने में पड़ने वाली षटतिला एकादशी का विशेष महत्व है। यह एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष में पड़ती है।
इस एकादशी का शुभ मुहूर्त 5 फरवरी की शाम 5 बजकर 24 मिनट से शुरु होकर अगले दिन शाम 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा, ऐसे में उदयातिथि के अनुसार यह व्रत 6 फरवरी को रखा जाएगा।
षटतिला एकादशी के दिन पूजा का शुभ समय 10 बजकर 2 मिनट से लेकर 2 बजकर तक रहेगा, पूजा के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है।
इस दिन व्रत का पालन करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है, इस दिन दान का भी विशेष महत्व है। जरूरतमंद लोगों को दान करें।
इस दिन तिल का दान करना बहुत शुभ होता है, तिल का दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनचाहे फल प्रदान करते हैं।
षटतिला एकादशी के दिन शुभ योग बन रहे हैं, इस दिन व्याघात योग का निर्माण हो रहा है, इस योग में कोई भी काम करने से सफलता मिलेगी।
इस दिन व्रत का पारण करें और इस दौरान श्रीहरि विष्णु का नाम जपते रहें और अगले दिन व्रत का पारण करें।
धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com