'चिन टपाक डम डम' सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो का क्या है रहस्य?


By Amrendra Kumar Yadav03, Aug 2024 01:05 PMjagran.com

'चिन टपाक डम डम'

यह ऑडियो आपने अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर सुना होगा। बीते कई दिनों से यह ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सेंशेसन बना हुआ है।

बहुत वायरल हो रहा ऑडियो

यह ऑडियो आजकल पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है। बहुत से लोगों से आजकल 'चिन टपाक डम डम' सुनने को मिल रहा है।

क्या है रहस्य?

ऐसे में जानेंगे कि इंटरनेट पर वायरल इस यूनिक ऑडियो का रहस्य क्या है और यह कहां से लिया गया है? इसके साथ ही कैसे इसे इतनी लोकप्रियता मिल रही है, इस पर भी चर्चा करेंगे।

छोटा भीम से लिया गया है यह डायलॉग

दरअसल, यह डायलॉग टीवी के प्रचलित कार्टून शो छोटा भीम से लिया गया है। यह शो बच्चों में काफी लोकप्रिय है। इस शो का विलन इस डायलॉग को बोलता है।

ताकिया नाम का विलेन

इस शो में एक ताकिया नामक विलेन है, जो जादुई शक्ति दिखाते वक्त इन शब्दों को बोलता है। यह अजीबोगरीब डायलॉग आजकल लोगों की जुबां पर छाया हुआ है।

बन रहे हैं मीम्स

ऑडियो वायरल होने के बाद इस पर कई मीम बन रहे हैं, इसके साथ ही लोग इसकी रिंगटोन भी लगा रहे हैं। इसके अलावा इस पर तमाम तरह के स्टिकर्स भी बन रहे हैं।

क्या है इन शब्दों का अर्थ?

वैसे तो इन शब्दों का कोई खास अर्थ नहीं है, लेकिन इसको बोलने से निकलने वाली अनोखी ध्वनि लोगों को अच्छी लगती है।

इंटरनेट पर कुछ भी हो सकता है वायरल

इस ऑडियो के वायरल होने और लाखों लोगों तक इसकी पहुंच यह बताती है कि इंटरनेट के इस दौर में कुछ भी पॉपुलर हो सकता है।

'चिन टपाक डम डम' यह ऑडियो प्रचलित कार्टून शो छोटा भीम से लिया गया है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

ऑफिस में ट्राई करें Huma Qureshi के ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स