यह ऑडियो आपने अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर सुना होगा। बीते कई दिनों से यह ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सेंशेसन बना हुआ है।
यह ऑडियो आजकल पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है। बहुत से लोगों से आजकल 'चिन टपाक डम डम' सुनने को मिल रहा है।
ऐसे में जानेंगे कि इंटरनेट पर वायरल इस यूनिक ऑडियो का रहस्य क्या है और यह कहां से लिया गया है? इसके साथ ही कैसे इसे इतनी लोकप्रियता मिल रही है, इस पर भी चर्चा करेंगे।
दरअसल, यह डायलॉग टीवी के प्रचलित कार्टून शो छोटा भीम से लिया गया है। यह शो बच्चों में काफी लोकप्रिय है। इस शो का विलन इस डायलॉग को बोलता है।
इस शो में एक ताकिया नामक विलेन है, जो जादुई शक्ति दिखाते वक्त इन शब्दों को बोलता है। यह अजीबोगरीब डायलॉग आजकल लोगों की जुबां पर छाया हुआ है।
ऑडियो वायरल होने के बाद इस पर कई मीम बन रहे हैं, इसके साथ ही लोग इसकी रिंगटोन भी लगा रहे हैं। इसके अलावा इस पर तमाम तरह के स्टिकर्स भी बन रहे हैं।
वैसे तो इन शब्दों का कोई खास अर्थ नहीं है, लेकिन इसको बोलने से निकलने वाली अनोखी ध्वनि लोगों को अच्छी लगती है।
इस ऑडियो के वायरल होने और लाखों लोगों तक इसकी पहुंच यह बताती है कि इंटरनेट के इस दौर में कुछ भी पॉपुलर हो सकता है।
'चिन टपाक डम डम' यह ऑडियो प्रचलित कार्टून शो छोटा भीम से लिया गया है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com