The Jengaburu Curse: सोनी लिव पर आई वेब सीरीज कैसी है? जानिए


By Amrendra Kumar Yadav09, Aug 2023 01:27 PMjagran.com

द जेंगाबुरु कर्स

सोनी लिव पर यह वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी ओडिशा के एक जेंगाबुरू की है।

ओडिशा

ओडिशा का नाम सुनते ही प्रसिद्ध मंदिरों, प्रकृति की याद आती है लेकिन वहां माइनिंग एक बड़ी समस्या है।

माइनिंग

फिल्म इसी माइनिंग को केन्द्र में रखकर बनाई गई है। जिसमें बडे़-बड़े नेता, विदेशों की कंपनियां और पुलिस का मेलजोल दिखाया है।

ग्लोबल वार्मिंग का कारण

माइनिंग बाद में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनती है और लोगों की जान को खतरे में डालती है।

7 एपिसोड

सीरीज 7 एपिसोड में दिखाई गई है। शुरूआत में फिल्म में दिखाया गया है कि लोग प्रकृति की पूजा करते हैं और रक्षा करते हैं।

प्रिया दास

बाद में माइनिंग का खेल दिखाया जाता है, जिसमें फाइनैंशियल एनालिस्ट प्रिया दास इसका शिकार बनती चली जाती है।

अच्छी कहानी

फिल्म के लेखक मयंक तिवारी ने अच्छी कहानी लिखी है। हर एपिसोड में कुछ नया दिखाने की कोशिश की गई है। वहीं निर्देशक नील माधब पांडा ने एक बार फिर से कमाल का निर्देशन किया है।

जबरदस्त एक्टिंग

फिल्म में साउथ एक्टर नासर व हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही एक्ट्रेस फारिया ने जबरदस्त एक्टिंग की है।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

'एथनिक' में कहर ढाती हैं हंसिका मोटवानी