146 साल बाद मैथ्यूज के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड


By Farhan Khan07, Nov 2023 06:16 PMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। मंगलवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो रहा है।

एंजेलो मैथ्यूज

सोमवार को खेले गए श्रीलंका और बांग्लादेश मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है।

टाइम आउट की अपील

बांग्लादेश ने विकेट गिरने के बाद ग्राउंड पर आने में देरी करने पर मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की जिसके बाद अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दिया।

टूटा हेलमेट

हालांकि मैथ्यूज ग्राउंड पर पहुंच गए थे लेकिन उनका हेलमेट टूटा हुआ था जिसको बदलने के चलते बैटिंग करने में देरी हो गई।

पहले क्रिकेटर

बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है।

3 मिनट

आईसीसी द्वारा बनाये गए नियमों में टाइम आउट भी एक प्रकार का आउट माना जाता है। नियम 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने के बाद 3 मिनट के भीतर बल्लेबाज को आना होता है।

2 मिनट

आपको बता दें गौरतलब है कि इस विश्व कप में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है और मैथ्यूज इसी का शिकार हुए।

अपील

यदि बल्लेबाज क्रीज पर आने पर देरी करता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा अपील किये जाने के बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है।

146 साल

146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है।

SMAT Winner 2023: पंजाब ने बड़ौदा को हराकर पहली बार खिताब किया अपने नाम