इन कामों से नाराज हो सकते हैं बजरंगबली


By Farhan Khan18, Oct 2023 03:43 PMjagran.com

हनुमान जी

सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। मंगलवार का दिन हनुमान की पूजा-उपासना का दिन माना गया है।

कृपा बरसना

इस दिन बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा करने पर वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों पर जीभर कर कृपा बरसाते हैं।

हनुमान जी से जुड़ी बातें

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की साधना और उपाय करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

हो सकते हैं नाराज

अगर आप इन खास बातों का ख्याल नहीं रखते तो वे भक्तों से प्रसन्न होने की जगह नाराज हो जाते हैं। आइए जानें।

मांस और मछली

अगर आप हनुमान जी की कृपा बनाए रखना चाहते हैं, तो जीवन में अंडा, मांस, मछली, मदिरा और किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन भूलकर भी न करें।

अपमान

बजरंग बली की साधना या पूजा करने वाले लोगों को किसी दूसरे व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।

भिखारी

इन व्यक्तियों में खासतौर से किसी भिखारी, गरीब, रोगी, अपाहिज और बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है।

भगवान शिव का अनादर

हनुमान जी के भक्तों को भूलकर भी भगवान श्री राम और भगवान शिव का अनादर नहीं करना चाहिए ऐसा करने वालों का पतन संभव हैं।

बहन का भाव

हनुमान जी के भक्तों को अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य महिला को माता, बहन, बेटी की भावना से ही देखना चाहिए।

Navaratri 2023: पांचवें दिन करें इस स्तोत्र का पाठ, आएगी समृद्धि