सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। मंगलवार का दिन हनुमान की पूजा-उपासना का दिन माना गया है।
इस दिन बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा करने पर वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों पर जीभर कर कृपा बरसाते हैं।
वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की साधना और उपाय करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
अगर आप इन खास बातों का ख्याल नहीं रखते तो वे भक्तों से प्रसन्न होने की जगह नाराज हो जाते हैं। आइए जानें।
अगर आप हनुमान जी की कृपा बनाए रखना चाहते हैं, तो जीवन में अंडा, मांस, मछली, मदिरा और किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन भूलकर भी न करें।
बजरंग बली की साधना या पूजा करने वाले लोगों को किसी दूसरे व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।
इन व्यक्तियों में खासतौर से किसी भिखारी, गरीब, रोगी, अपाहिज और बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है।
हनुमान जी के भक्तों को भूलकर भी भगवान श्री राम और भगवान शिव का अनादर नहीं करना चाहिए ऐसा करने वालों का पतन संभव हैं।
हनुमान जी के भक्तों को अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य महिला को माता, बहन, बेटी की भावना से ही देखना चाहिए।