मंगलवार को क्या नहीं करना चाहिए?


By Ashish Mishra22, Oct 2024 06:00 AMjagran.com

मंगलवार का दिन

यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित रहता है। इस दिन पूजा-पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन किन कामों को नहीं करना चाहिए?

हनुमान जी को प्रसन्न करना

मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ किया जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।

मंगलवार को क्या न करें?

कई काम ऐसे होते हैं, जिसे मंगलवार के दिन करने से बचना चाहिए। इन कामों को करने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं।

नाखून और बाल न कटवाएं

मंगलवार के दिन नाखून और बाल काटने से बचना चाहिए। इस दिन इसे काटने से कर्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, कार्य में बाधा आने लगती है।

काले कपड़े न पहनें

मंगलवार को काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इसके साथ ही, इस दिन काले कपड़े खरीदना भी वर्जित माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है।

इन दिशाओं में यात्रा न करें

मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। इन दिशाओं में यात्रा करने से काम बिगड़ सकता है।

तामसिक चीजों को न खाएं

मंगलवार को तामसिक चीजें जैसे-शराब, मांस, लहसुन-प्याज और अंडे नहीं खाने चाहिए। इस दिन सिर्फ सात्विक चीजों का सेवन ही करना चाहिए।

परेशानी का सामना करना

मंगलवार के दिन किन कामों को करने से व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं।

पढ़ते रहें

हर दिन काम करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

Diwali 2024: मां लक्ष्मी से जुड़े इन मंदिरों में 1 बार जरूर जाएं