भूकंप के झटके महसूस करने पर क्या करना चाहिए?


By Ruhee Parvez22, Mar 2023 02:55 PMjagran.com

भारत में भूकंप के झटके

21 मार्च को भारत के उत्तरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसलिए इस दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करना चाहिए, यह जानना बहुत जरूरी है।

भूकंप में कैसे सुरक्षित रहें

अमेरिका के सीडीसी ने भूकंप के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स और गाइडलाइन्स के बारे में बताया है।

नीचे बैठें, खुद को कवर करें और एक जगह पर रहें

गाइडलाइन्स के अनुसार, भूकंप आने पर घुटनों को मोड़कर नीचे बैठें, सिर व गर्दन को हाथों से ढकें और जब तक भूकंप न रुक जाए, तब तक शेल्टर में रहें।

घर के अंदर हैं तो अंदर ही रहें

भूकंप आने पर किसी शेल्टर के नीचे चले जाएं। इधर से उधर भागने पर चोट का खतरा बढ़ जाता है। घर के अंदर रहें और टेबल जैसी किसी चीज के नीचे बैठ जाएं।

बाहर निकलने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें

घर से बाहर निकल रहे हैं, तो लिफ्ट से न जाएं, इसकी जगह सीढ़ियों का उपयोग करें। भूकंप से बिजली जा सकती है और आप फंस सकते हैं।

अगर बाहर हैं, तो बाहर ही रहें

खुली जगह ढूंढ़ें और बिल्डिंग, गैस लाइन्स, तार आदि से दूर खड़े हों।

कहीं नहीं जा सकते, तो जमीन पर बैठ जाएं

उम्रदराज या फिर विकलांग लोगों को अपने सिर को तकिये या फिर किताब से बचाना चाहिए। दीवार और खिड़कियों से दूर रहना चाहिए।

भारत के सबसे खूबसूरत बीच