अकाउंट से कट गए, लेकिन ATM में अटक गए पैसे तो क्या करें


By Ankita Pandey22, Mar 2023 06:05 PMjagran.com

कैशलेस भुगतान की शुरुआत

आज के समय में ज्यादातर लोग कैशलेस रहना पसंद करते हैं और कोरोना के बाद से UPI जैसे भुगतान प्रक्रियाओं का चलन बढ़ा है, लेकिन फिर भी कभी न कभी नकद की जरूरत पड़ ही जाती है।

कैश के लिए सबसे आसान रास्ता है ATM

ATM से पैसे निकालने का सबसे आसान उपाय है। जरूरत पड़ने पर बहुत-से लोग नकदी निकालने के लिए एटीएम पर निर्भर रहते हैं और यह नकद प्राप्त करने का आसान तरीका है।

इस कारण फंस जाता है पैसा

कई बार ऐसा भी होता है कि ट्रांजेक्शन करने पर भी ATM से पैसे नहीं निकलते हैं। इसमें कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि कई बार यह तकनीकी खराबी की वजह से होता है।

अटक जाते हैं पैसे

समस्या तब होती है जब एटीएम आपके ट्रांजेक्शन को अस्वीकार कर देता है, फिर भी आपको एक SMS मिलता है कि आपके खाते से राशि काट ली गई है। 

क्यों होती है ऐसी स्थिति

ऐसी स्थिति मुख्य रूप से दो कारणों से आती है, सबसे पहली स्थिति है तकनीकी खराबी। दूसरी स्थिति में धोखाधड़ी के कारण ऐसा हो सकता है।

ATM में तकनीकी खराबी

इसमें एटीएम दोषपूर्ण हो सकता है और आमतौर पर सामान्य प्रक्रिया के तहत बैंक नियमित अंतराल पर अपनी मशीनों की जांच करके इसे ठीक कर दिया जाता है और पैसे खाते में खुद ही जमा हो जाते हैं।

धोखाधड़ी की स्थिति

धोखाधड़ी में जालशाज ATM में छेड़छाड़ करके इसका इस्तेमाल आपके कार्ड को 'क्लोन' करने के लिए करते हैं और बाद में आपके खाते से पैसा निकाला जा सकता है। 

क्या करें उपाय

ऐसी स्थिति में आप कस्टमर केयर से संपर्क करें,बैंक शाखा पर जाएं, शाखा प्रबंधक से बात करें और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग( NCDRC) पर शिकायत करें।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com के साथ जुड़े रहें।

Mutual Fund में निवेश से पाएं टैक्स में छूट