फोन को पानी से निकालने के बाद यदि फोन ऑन है, तो उसे तुरंत ऑफ कर दें।
इसके बाद फोन से सिम कार्ड और एसडी कार्ड निकाल दें।
अगले चरण में फोन को सूखे कपड़े से साफ कर लें।
इसके बाद फोन को अगले 24 घण्टे के लिए चावल के डिब्बे में छोड दें।
24 घण्टे बाद चावल के डिब्बे से फोन को निकालकर चेक करें कि फोन ऑन हो रहा है या नहीं।
अगर फोन ऑन हो जाता है तो म्यूजिक बजाकर चेक करें कि स्पीकर काम कर रहें हैं या नहीं।
यदि फोन ऑन नहीं हो रहा है तो फोन की बैटरी खराब हो गई है, जल्द ही फोन को प्रोफेशनल को चेक करायें।