यदि पानी में गिर जाए फोन तो क्या करें?


By Abhishek Pandey14, Oct 2022 04:18 PMjagran.com

फोन को ऑफ करें

फोन को पानी से निकालने के बाद यदि फोन ऑन है, तो उसे तुरंत ऑफ कर दें।

सिम कार्ड निकाल लें

इसके बाद फोन से सिम कार्ड और एसडी कार्ड निकाल दें।

कपड़े से साफ करें

अगले चरण में फोन को सूखे कपड़े से साफ कर लें।

चावल के डिब्बे में

इसके बाद फोन को अगले 24 घण्टे के लिए चावल के डिब्बे में छोड दें।

फोन चेक करें

24 घण्टे बाद चावल के डिब्बे से फोन को निकालकर चेक करें कि फोन ऑन हो रहा है या नहीं।

स्पीकर चेक करें

अगर फोन ऑन हो जाता है तो म्यूजिक बजाकर चेक करें कि स्पीकर काम कर रहें हैं या नहीं।

प्रोफेशनल को चेक करायें

यदि फोन ऑन नहीं हो रहा है तो फोन की बैटरी खराब हो गई है, जल्द ही फोन को प्रोफेशनल को चेक करायें।

अमृत उद्यान के बारे में जानिए सब कुछ