कालाष्टमी पर करें ये 4 काम, दूर होंगे सारे संकट


By Ashish Mishra18, Nov 2024 11:22 AMjagran.com

कालाष्टमी 2024

सनातन धर्म में कालाष्टमी का विशेष महत्व होता है। इस दौरान काल भैरव की पूजा करना बेहद शुभ होता है। आइए जानते हैं कि कालाष्टमी पर कौन से काम करने से संकट दूर होते हैं?

कालाष्टमी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार कालाष्टमी 22 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दौरान शाम के समय पूजा करना शुभ होता है। इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।

कालाष्टमी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, इस बार कालाष्टमी तिथि की शुरुआत 22 नवंबर को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 23 नवंबर को शाम 07 बजकर 56 मिनट पर होगा।

भैरव बाबा की पूजा करें

कालाष्टमी पर भैरव बाबा की पूजा करना बेहद शुभ होता है। इस दौरान शैरव जी को सफेद चंदन लगाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।

घी का दीपक जलाएं

कालाष्टमी पर काल भैरव की पूजा करते हुए उनकी तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे जीवन में सकारात्मकता आती है और व्यक्ति तरक्की करता है।

काल भैरव को ये चीजें अर्पित करें

कालाष्टमी पर पूजा करते समय पान, सुपारी, लौंग और इलायची अर्पित करनी चाहिए। इसके अलावा, काल भैरव को खीर, हलवा और फल का भोग लगाना चाहिए।

शमी के पेड़ में जल चढ़ाएं

कालाष्टमी के दिन शमी के पौधे में जल चढ़ाना शुभ होता है। ऐसा करने से काल भैरव प्रसन्न होते हैं और साधक पर आशीर्वाद बरसाते हैं।

परेशानियों से छुटकारा

कालाष्टमी पर काल भैरव की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही, बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

सोमवार को ये उपाय करने से लग जाएगा पैसों का ढेर