सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर धन के लिए क्या करना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास में मासिक शिवरात्रि का व्रत 29 नवंबर 2024 को रखा जाएगा। इस दौरान पूजा-पाठ करने से जीवन में आन वाली परेशानियां दूर होती हैं।
पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि की शुरुआत 29 नवंबर को सुबह 08 बजकर 29 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 30 नवंबर सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर होगा।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे मासिक शिवरात्रि पर करना शुभ माना जाता है। इन कामों को करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं।
मासिक शिवरात्रि की रात दही में शहद मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें। ऐसा करने से भगवान शिव जी की कृपा प्राप्त होती है और रुके हुए कार्य होने लगते हैं।
मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूध और चंदन चढ़ाना चाहिए। इससे साधक के ऊपर भगवान शिव के आशीर्वाद बने रहते हैं।
मासिक शिवरात्रि पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को दूध और मसूर की दाल का दान करना चाहिए। इससे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
धन की कमी का सामना करने वाले लोगों को मासिक शिवरात्रि पर इन कामों को करना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है और व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।
त्योहारों और विशेष तिथियों पर करने वाले कामों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ