पुराने मोजों का इन तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल


By Amrendra Kumar Yadav11, Dec 2023 09:00 AMjagran.com

मोजों का इस्तेमाल

मोजों का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं, सर्दियां हों या फिर गर्मियां मोजों का इस्तेमाल करते ही हैं। मोजे बहुत जल्द फट भी जाते हैं।

इस तरह से करें इस्तेमाल

हालांकि फटे हुए मोजों या पुराने मोजों को कई तरह से प्रयोग में ला सकते हैं, ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे।

किचन करें साफ

पुराने या फटे मोजों से किचन की सतह को साफ किया जा सकता है, हालांकि मोजों की सफाई भी बहुत जरूरी है, नहीं तो इनसे बदबू आने लगती है।

खिड़की, दरवाजों को करें साफ

पुराने मोजों से घर की खिड़कियां और दरवाजे साफ कर सकते हैं। इसके अलावा घर की मेज, स्टडी टेबल की भी सफाई कर सकते हैं।

गाड़ी को करें साफ

गाड़ी को साफ करने के लिए हल्के और मुलायम कपड़े की आवश्यकता होती है, ऐसे में मोजे इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

पॉलिश में कर सकते हैं इस्तेमाल

गाड़ी या फिर अन्य चीजों की पॉलिश के लिए भी पुराने मोजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

डस्टिंग के लिए करें इस्तेमाल

घर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों पर धूल जमा हो जाती है, इनकी सफाई मोजों से कर सकते हैं, किताबों और लैपटॉप पर जमा होने वाली धूल को मोजों से साफ कर सकते हैं।

पंखों की सफाई

मोजों से पंखों की सफाई आसानी से की जा सकती है। घर की अन्य चीजों की भी सफाई पुराने मोजों से कर सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है करी पत्ता, ऐसे करें सेवन