WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, यह अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाकर उन्हें दूसरे मैसेजिंग ऐप से बेहतर सुविधाएं देता रहता है।
WhatsApp इस बार अपने यूजर्स के लिए एक नया और शानदार फीचर लेकर आया है।
इस नए फीचर की वजह से यूजर्स किसी भी मीडिया फाइल को फॉरवर्ड हुए कैप्शन भी भेज सकेंगे।
WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स फोटो, वीडियो, जीआईएफ या यहां तक कि कैप्शन वाले डॉक्यूमेंट्स को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर सकेंगे।
इस फीचर के साथ जब व्हाट्सएप में मीडिया फाइल को कैप्शन दिया जाता है, तो जैसे ही हम सर्च करते हैं, हमें फाइल आसानी से मिल जाती है, इसलिए इस फीचर के आने से यूजर्स मीडिया को आसानी से ढूंढ पाएंगे।
ऐसे में अगर आप कोई कैप्शन भेजना चाहते हैं तो उसे साथ में जोड़ सकते हैं और अगर आप कोई कैप्शन नहीं भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपको dismiss पर टैप करना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।