अब Whatsapp पर नहीं ले सकेंगे Screenshot, नए फीचर्स होंगे लांच


By Abhishek Pandey10, Nov 2022 02:07 PMjagran.com

Screenshot Blocking

यह फीचर बीटा वर्जन में है, इससे यूजर्स Screenshot और Screen Recording दोनो को सेट कर पाएंगे।

Whatsapp Status Link

Whatsapp के नए अपडेट में कैप्शन और यूआरएल को हाइपरलिंक करने की सुविधा मिलने वाली है। इस लिंक पर क्लिक करके ओपन किया जा सकता है।

Whatsapp Premium

Telegram Premium की तरह ही Whatsapp Premium में भी विशेष फीचर्स मिलेंगे। हालांकि इसके लिए अतिरिक्त भुगतान भी करना होगा।

नया बिजनेस टूल

सबसे बांयी ओर कैमरा टैब को बिजनेस टूल टैब में बदल दिया जाएगा। इन टूल में बिजनेस प्रोफाइल को मैनेज करने के साथ कई सुविधायें मिलेंगी।

Whatsapp Desktop

Whatsapp में एक नया साइडबार और स्टेटस रिप्लाई फीचर आने वाला है, डेस्कटाप पर उपभोक्ताओं को स्टोरी रिप्लाई करने का नया फिचर आने वाला है।

ग्रूप के अंदर ग्रूप

Whatsapp ने बड़े ग्रूप के अंदर कई सारे ग्रूप बनाने के लिए कम्यूनिटी फीचर जारी किया है।

आपके मोबाइल की सेहत बिगाड़ सकते हैं मोबाइल कवर