यह फीचर बीटा वर्जन में है, इससे यूजर्स Screenshot और Screen Recording दोनो को सेट कर पाएंगे।
Whatsapp के नए अपडेट में कैप्शन और यूआरएल को हाइपरलिंक करने की सुविधा मिलने वाली है। इस लिंक पर क्लिक करके ओपन किया जा सकता है।
Telegram Premium की तरह ही Whatsapp Premium में भी विशेष फीचर्स मिलेंगे। हालांकि इसके लिए अतिरिक्त भुगतान भी करना होगा।
सबसे बांयी ओर कैमरा टैब को बिजनेस टूल टैब में बदल दिया जाएगा। इन टूल में बिजनेस प्रोफाइल को मैनेज करने के साथ कई सुविधायें मिलेंगी।
Whatsapp में एक नया साइडबार और स्टेटस रिप्लाई फीचर आने वाला है, डेस्कटाप पर उपभोक्ताओं को स्टोरी रिप्लाई करने का नया फिचर आने वाला है।
Whatsapp ने बड़े ग्रूप के अंदर कई सारे ग्रूप बनाने के लिए कम्यूनिटी फीचर जारी किया है।