बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन आज अपना 81 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता को सदी के महानायक के रूप में जाना जाता है।
अमिताभ बच्चन के करियर में भी उतरा-चढ़ाव आते रहे। एक ऐसा समय भी आया था जब अभिनेता काफी कर्ज में डूब गए थे और काफी परेशानियों से गुजर रहे थे।
90 के दशक में अभिनेता की प्रोडक्शन कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड घाटे में चल रही थी। अमिताभ के ऊपर करीब 90 करोड़ का लोन था और 55 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
अमिताभ बच्चन के पास उस समय कंपनी के कर्मचारियों को देने के लिए पैसे तक नहीं थे, उस समय अमिताभ को अपना बंग्ला ‘प्रतीक्षा’ गिरवी रखना पड़ा था।
हालांकि यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें से अमिताभ ने एक बार फिर से वापसी की। यह फिल्म साल 2000 में आई थी।
बाद में अमिताभ बच्चन ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट किया, जिससे वह ट्रैक पर वापस आए। यह शो अब भी आता है। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा था कि ‘ये शो मेरे जीवन में ऐसे समय आया जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी।’
अमिताभ ने इसके बाद सबका कर्ज चुकाया। बिगबॉस के पहले सीजन से अमिताभ ने करीब 15 करोड़ कमाए। इसके बाद से उन्हें काफी एडवरटाइज और फिल्में मिलने लगीं, जिससे वह कर्ज से उबरने में सफल रहे।
वहीं अगर अभिनेता की कुल संपत्ति का बात करें तो आज अमिताभ बच्चन के पास करीब 3,000 करोड़ की संपत्ति है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM