जानिए कब और कैसे मिलेगा, बजट का पूरा अपडेट


By Farhan Khan27, Jan 2023 03:52 PMjagran.com

बजट

आय-व्यय का लेखा जोखा बजट कहलाता है।

नीतियों का ब्योरा

बजट में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार द्वार बनाई गई नई नीतियों का ब्योरा दिया जाता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

1 फरवरी, 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए बजट को संसद में पेश करेंगी, जो हर बार की तरह पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा।

दूरदर्शन

बजट 2023 के भाषण को संसद टीवी के आधिकारिक चैनल से देखा जा सकता है, इसके अलावा दूरदर्शन पर भी आप इसके अपडेट ले सकते हैं।

पीआईबी

निर्मला सीतारमण का भाषण दूरदर्शन के यूट्यूब चैनलों पर भी देखने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा पीआईबी भी बजट का ऑनलाइन स्ट्रीम करेगा।

जागरण डॉट कॉम

पल-पल के अपडेट को देखने के लिए आप Jagran.com पर भी जा सकते हैं।

यूनियन बजट

मोबाइल एप आप मोबाइल पर भी यूनियन बजट मोबाइल एप के जरिए बजट के बारे में पल पल की अपडेट ले सकते है।

बजट सत्र

इस बार का बजट सत्र 10 फरवरी तक चलने की उम्मीद है, वहीं, बजट सत्र का दूसरा चरण 6 मार्च से शुरू हो सकता है।

'परीक्षा पे चर्चा', पीएम मोदी ने बताया 100 प्रतिशत रिजल्ट का फार्मूला