7 साल के लंबे इंतजार के बाद गुजरात में 36 वें नेशनल गेम्स की शुरुआत हो चुकी है।
नेशनल गेम्स की शुरुआत ओलम्पिक के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश के लिए किया गया था।
भारत में नेशनल गेम्स की शुरुआत 1924 में हुई थी, पहली बार लाहौर में नेशनल गेम खेले गए थे।
36 वां नेशनल गेम्स 2020 में गोवा में खेला जाना था। जिसे कोरोना के स्थगित कर दिया गया था।
35 वां नेशनल गेम 2015 में केरला में हुआ था, 7 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 36 वां नेशनल गेम सूरत में खेला गया।
नेशनल गेम में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की टीम ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा भारतीय सेना की टीम भी नेशनल गेम में भाग लिया।