कब और क्यों हुई थी नेशनल गेम्स की शुरुआत?


By Abhishek Pandey13, Oct 2022 06:24 PMjagran.com

नेशनल गेम्स का आयोजन

7 साल के लंबे इंतजार के बाद गुजरात में 36 वें नेशनल गेम्स की शुरुआत हो चुकी है।

नेशनल गेम्स की शुरुआत का कारण

नेशनल गेम्स की शुरुआत ओलम्पिक के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश के लिए किया गया था।

कब हुई थी शुरुआत?

भारत में नेशनल गेम्स की शुरुआत 1924 में हुई थी, पहली बार लाहौर में नेशनल गेम खेले गए थे।

कोरोना के कारण स्थगित

36 वां नेशनल गेम्स 2020 में गोवा में खेला जाना था। जिसे कोरोना के स्थगित कर दिया गया था।

35 वां नेशनल गेम

35 वां नेशनल गेम 2015 में केरला में हुआ था, 7 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 36 वां नेशनल गेम सूरत में खेला गया।

कौन से राज्य होते हैं शामिल?

नेशनल गेम में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की टीम ने हिस्सा लिया।

भारतीय सेना भी लेगी हिस्सा

इसके अलावा भारतीय सेना की टीम भी नेशनल गेम में भाग लिया।

Image Source: Twitter/Nat_Games_Guj

मिस्र के राष्ट्रपति का आगमन, देश ऐसे मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस