Anil Kumble Birthday: जब टूटे जबड़े के साथ कुंबले ने की थी गेंदबाजी


By Amrendra Kumar Yadav17, Oct 2023 07:00 AMjagran.com

अनिल कुंबले

पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। कुंबले के खाते में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनको तोड़ना काफी मुश्किल है।

अनोखे रिकॉर्ड

दिग्गज स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले के कुछ अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे। कुंबले के खाते में टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हैं।

कभी हार न मानने की मिसाल

कुंबले को क्रिकेट इतिहास में न सिर्फ उनके प्रदर्शन बल्कि उनकी जीवटता के लिए भी जाना जाता है। कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 में टूटे जबड़े के बावजूद सिर पर पट्टी बांधकर गेंदबाजी की थी, जो क्रिकेट के प्रति उनकी जीवटता को दर्शाता है। इस मुकाबले में कुंबले महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का विकेट लेने में कामयाब रहे।

10 विकेट लेने का रिकॉर्ड

जंबो के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी के नाम टेस्ट मैच की एक ही पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। कुंबले ने यह कारनामा 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था, जब दूसरी पारी में पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया था।

35 बार 5 या उससे अधिक विकेट

कुंबले ने अपने करियर में एक दो बार नहीं बल्कि 35 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैंं। साल 2004 में कुंबले ने यह कारनामा 6 बार किया था। इस साल कुंबले ने 74 विकेट लिए थे।

हीरो कप में 6 विकेट

कुंबले ने वनडे में भी शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है। हीरो कप में कुंबले ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे। वनडे में यह कुंबले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

आईपीएल में बिखेरा जलवा

कुंबले ने आईपीएल में भी अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

500 से अधिक विकेट और शतक लगाने का रिकॉर्ड

कुंबले दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में 500 से अधिक विकेट लिए और शतक भी लगाया। कुंबले ने अपने करियर का एकमात्र शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़तेे रहें JAGRAN.COM

World Cup : विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज