एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी तारीखों का ऐलान किया है।
एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा।
तारीखों के ऐलान के बाद से चर्चा का विषय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जाएगा।
अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा।
शनिवार के दिन होने वाला यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों में बड़ी रुचि रखते हैं और मैच को एंजाय करते हैं।
इस साल के एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान, नेपाल ग्रुप ए में और बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं।
बेहतर प्रदर्शन करने वाली चार टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी और इसके बाद इनमें से शीर्ष दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट जगत से जुड़ी ऐसी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com