हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है, इस दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है।
इस साल बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर शुरु होकर अगले दिन 14 फरवरी को 12 बजकर 9 मिनट तक रहेगा।
ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इस दौरान पूजा का शुभ मुहुर्त क्या होगा, इसकी चर्चा करेंगे।
बसंत पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 1 मिनट से शुरु होकर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।
बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि की क्रियाओं से निवृत्त होकर सफेद या पीले वस्त्रों को धारण करें और पूजाघर को साफ कर पूजा की चौकी पर पीला रंग का कपड़ा बिछाएं।
चौकी पर माता सरस्वती की तस्वीर स्थापित करें और विधि-विधान से पूजा करें, माता को अक्षत, चंदन, पीले रंग की चोली अर्पित करें और पीले रंग के फूल तथा मिठाई अर्पित करें।
इसके बाद सरस्वती वंदना का पाठ करें और माता से आशीर्वाद की कामना करें। यह उपाय करने से माता सरस्वती खुश होती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।
सरस्वती माता की पूजा करने के बाद लोगों में प्रसाद वितरित करें। ऐसा करने से माता सरस्वती ज्ञान और बुद्धि का विस्तार करेंगी।
धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com