कब है देवउठनी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त


By Amrendra Kumar Yadav16, Nov 2023 08:00 PMjagran.com

देवउठनी एकादशी

देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के बाद जागते हैं।

कार्तिक मास

यह एकादशी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है। इस साल इसकी तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है।

शुभ मुहूर्त

देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त 22 नवंबर को दोपहर 11 बजकर 3 मिनट से शुरु हो रही है और अगले दिन 23 नवंबर को रात 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी।

उदयातिथि के अनुसार

कोई भी पर्व उदयातिथि के अनुसार मनाया जाता है, ऐसे में देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को गुरुवार के दिन मनाई जाएगी।

तुलसी विवाह

देवउठनी एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह होता है, इस वजह से तुलसी विवाह भी 23 नवंबर को होगा।

भगवान विष्णु की करें पूजा

एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें।

तुलसी करें अर्पित

एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें।

सात्विक भोजन करें

इस दिन सात्विक भोजन करना चाहिए, व्रत के एक दिन पहले व्रती को सात्विक भोजन ही करना चाहिए।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

घर के मुख्य द्वार पर न रखें ये चीजें, आ सकती है कंगाली