हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है और भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है।
जिस घर में तुलसी का वास होता है, वहां पर कभी भी वास्तु दोष नहीं होता। सुख समृद्धि के लिए तुलसी की पत्तियां और इसकी डंडियों का खूब इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी में लगी मंजरी को तुरंत हटा देना चाहिए। इससे तुलसी माता के सिर का भार कम होता है।
वहीं द्वादशी तिथि के दिन तुलसी के पौधे में लगी मंजरी को तोड़कर शालिग्राम को अर्पित कर दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का पौधे की योनि से मुक्ति मिल जाती है।
ऐसे में आज हम आपको तुलसी की मंजरी के कुछ ऐसे अचूक उपायों के बारे में जानेंगे जिससे कि धन के लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आइए विस्तार से जानें।
व्यक्ति अगर अपनी तिजोरी में तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर रखता है तो कभी भी उसकी तिजोरी खाली नहीं होगी।
अगर व्यक्ति चाहता है कि उसे कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े तो वह अपने पर्स में तुलसी की मंजरी को रख सकता है।
शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी चढ़ाकर विधि विधान से पूजा करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न तो होती ही हैं साथ ही धन आने के सभी रास्ते भी खुल जाते हैं।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com