FIFA World Cup 2022 आज 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, इस बार वर्ल्ड कप कतर में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा और 32 टीमें कुल 64 मैच खेलेंगी, मेजबान देश होने के नाते पहला मैच कतर और Ecuador के बीच खेला जाएगा।
भारत में भी फुटबॉल के इस मेगा-इवेंट का क्रेज काफी है, आइए जानते हैं कि इस बार FIFA World Cup कहां देख सकते हैं, साथ ही आप मोबाइल पर फ्री में कैसे देख सकते हैं।
दर्शक इस बार के FIFA World Cup को अपने टीवी पर Sports 18 और Sports 18 HD जैसे टीवी चैनलों पर देख सकते हैं।
FIFA World Cup को अपने स्मार्टफोन पर मुफ्त में देखने के लिए आपको बस Jio Cinema ऐप डाउनलोड करना है।
आपको इस ऐप में साइन अप करने के लिए रिलायंस जियो सिम की आवश्यकता है लेकिन FIFA World Cup की लाइव स्ट्रीमिंग सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है ताकि आप साइन अप किए बिना स्मार्टफोन पर लाइव मैच देख सकें।
VI (वोडाफोन आइडिया) भी अपने यूजर्स के लिए VI ऐप के जरिए फीफा वर्ल्ड कप को दिखाएगी, इसके लिए यूजर्स को सिर्फ VI ऐप डाउनलोड या अपडेट करना होगा।