PM Modi ने जिन गायों को खिलाया चारा, कहां पाई जाती हैं?


By Amrendra Kumar Yadav17, Jan 2024 03:31 PMjagran.com

पीएम मोदी ने गायों को खिलाया चारा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के दिन गायों को चारा खिलाया, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

गायों की हो रही चर्चा

दरअसल, मोदी जी ने जिन गायों को चारा खिलाया, वे देखने में बहुत छोटी गायें हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि ये कौन सी गायें हैं और कहां पाई जाती हैं?

यहां मिलेगा जवाब

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि कौन सी गायें हैं जो देखने में बकरी जैसी छोटी दिखती हैं, इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलेगी।

पुंगनूर नस्ल की हैं ये गायें

पीएम मोदी ने मकर संक्रांति के दिन जिन गायों को चारा खिलाया, वह पुंगनूर नस्ल की गायें हैं। इस नस्ल की गायों की प्रजाति सबसे छोटी होती है।

कहां पाई जाती हैं ये गायें

आपको बता दें कि इस नस्ल की गायें आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में पाई जाती हैं। एक समय था जब गायों की यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर थी लेकिन इसे बचाने के प्रयास किए गए।

कम खाती हैं चारा

इस नस्ल की गायें चारा बहुत कम खाती हैं और 3 लीटर तक दूध देती हैं। यह सफेद, काली और भूरी हो सकती हैं।

छोटी होने के कारण पालना है आसान

इन गायों का आकार छोटा होने के कारण इन्हें पालना आसान है, हालांकि उत्तर भारत में यह गाय नहीं पाली जाती है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

Punjab में बस न मिलने से यात्री परेशान, कर्मचारियों की हड़ताल जारी