शिवलिंग पर कर रहे हैं अभिषेक, इस दिशा में करें मुंह


By Ashish Mishra19, Jan 2024 04:25 PMjagran.com

शिव जी की पूजा करना

भगवान शिव की पूजा करने से शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि भोलेनाथ का अभिषेक करते समय किस तरफ मुंह करना चाहिए?

शिवलिंग पर जल चढ़ाना

अक्सर लोग मंदिर में पूजा करते समय शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। इस दौरान दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गलत दिशा में मुंह करके जल अर्पित करने से शिव जी नाराज होने लगते है।

शिवलिंग पर जल चढ़ाने की दिशा

शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय उत्तर दिशा की तरफ मुंह करना चाहिए। इस दिशा को शिव जी का बांया अंग माना जाता है।

इस दिशा में गिरे जल

शिवलिंग पर जल दक्षिण दिशा की तरफ खड़े होकर चढ़ाना चाहिए। इस बात का ध्यान दें कि जल उत्तर दिशा की तरफ गिरना चाहिए। इससे शिव जी अति प्रसन्न होते हैं।

इन दिशा में न करें मुंह

शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय दिशा का विशेष ध्यान देना चाहिए। कभी भी पूर्व, पश्चिम और दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके जल नहीं अर्पित करना चाहिए।

शिवलिंग की परिक्रमा करना

शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय विशेष ध्यान देना चाहिए। कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करना चाहिए। शिवलिंग पर अर्पित जल नहीं लांघना चाहिए।

तांबे के लोटे से अर्पित करें जल

शिवलिंग पर तांबे के लोटे में जल चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे जल चढ़ाने शिव जी प्रसन्न होने लगते हैं और भक्त पर अपना आशीर्वाद बनाते हैं।

रोगों से मुक्ति

शिवलिंग पर जल अर्पित करने से रोगों से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा जीवन में आने वाले दुख भी दूर होने लगते हैं।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

क्या प्याज का तेल लगाने से गंजापन होता है दूर? जानें