अक्सर लोग अधिक रिटर्न के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) में इनवेस्ट करना पसंद करते हैं। इसमें इनवेस्ट करना एक बढ़िया विकल्प है।
इस समय बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एफडी स्कीम में ब्याज दर बढ़ा रही हैं। कौन सी बैंक सबसे अधिक ब्याज दर दे रही है, इसकी चर्चा करेंगे।
हालांकि एफडी की सालाना ब्याज दर 7-8 प्रतिशत प्रति वर्ष है। वरिष्ठ नागरिकों को इस ब्याज राशि से अधिक 50 बेसिस प्वाइंट्स का अतिरिक्त ब्याज मिलता है।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई सालाना एफडी पर 6.8 प्रतिशत का ब्याज देती है। वहीं 400 दिन वाले एफडी पर बैंक सर्वाधिक 7.12 प्रतिशत तक ब्याज दे रही है।
1 साल की एफडी पर आईडीएफसी बैंक सालाना 6.5 का ब्याज दे रही है। वहीं 1-2 साल की अवधि वाले एफडी पर बैंक 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रही है।
यह बैंक अपने ग्राहकों को सालाना 6.75 प्रतिशत का ब्याज उपलब्ध कराती है, वहीं 2-3 साल की अवधि में बैंक 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रही है।
यह बैंक सालाना एफडी पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज दे रही है, वहीं 15 महीने से अधिक की एफडी पर यह बैंक 71.0 प्रतिशत का ब्याज उपलब्ध करा रही है।
यह बैंक सालाना एफडी पर 6.6 प्रतिशत का ब्याज दे रही है और 4 साल 7 महीने से अधिक की अवधि की एफडी पर यह बैंक 7.3 प्रतिशत ब्याज दे रही है।
बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM