साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है। आइए जानते हैं कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में किन नेताओं के टिकट काट दी है?
इलेक्शन कमीशन की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक सात चरणों में होगा।
बीजेपी की तरफ से पार्टी के कई नेताओं का टिकट काट दिया गया है। इन जगह नए उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है। इनकी जगह योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
बीजेपी बरेली से 8 बार सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काट दी है। इनकी जगह छत्रपाल सिंह गंगवार को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।
गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर विधायक अतुल गर्ग को लोकसभा का टिकट दिया गया है।
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया गया है। इनकी जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।
बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे को इस बार लोकसभा के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है।
लोकसभा चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों समेत राजनीति से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ