बीजेपी के इन नेताओं को नहीं मिला लोकसभा का टिकट


By Ashish Mishra26, Mar 2024 01:36 PMjagran.com

लोकसभा चुनाव 2024

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है। आइए जानते हैं कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में किन नेताओं के टिकट काट दी है?

लोकसभा चुनाव की तारीख

इलेक्शन कमीशन की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक सात चरणों में होगा।

इन नेताओं का कटा टिकट

बीजेपी की तरफ से पार्टी के कई नेताओं का टिकट काट दिया गया है। इन जगह नए उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी नेता वरुण गांधी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है। इनकी जगह योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

बीजेपी बरेली से 8 बार सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काट दी है। इनकी जगह छत्रपाल सिंह गंगवार को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर विधायक अतुल गर्ग को लोकसभा का टिकट दिया गया है।

सांसद रमेश बिधूड़ी

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया गया है। इनकी जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे को इस बार लोकसभा के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है।

पढ़ते रहें

लोकसभा चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों समेत राजनीति से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

PM Modi की लोकसभा सीट वाराणसी के क्या हैं सियासी समीकरण? जानें